Jalandhar: रिहायशी इलाके में बने गोदाम में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: महानगर में बीती रात भयानक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार नार्थ हलके के कोट किशन चंद मोहल्ले में एक मकान सहित गोदाम में भयानक आग लग गई। इस आगजनी में गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जल कर खाख हो गया। आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि यह आग पटाखों की चिंगारी के कारण लगी होगी।

वहीं घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँच गईं। दरअसल मोहल्ले की संकरी गलियां होने के बावजूद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग को बुझाने के लिए एक के बाद एक करीब पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल की जांच की गई। जल्द ही पूरी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दी जाएगी।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे