जालंधर ED ने कांग्रेसी विधायक की 22.02 करोड़ की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कपूरथला से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह और सुल्तानपुर लोधी से विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह की करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त की है। ईडी ने कहा कि भारत के बाहर विदेशी मुद्रा रखने के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 की धारा 37ए के तहत यह कार्रवाई की है। इस मामले में ईडी लगातार आगे भी जांच कर रही है।

बताते चले कि संघीय एजेंसी ने ग्लोबल डिपॉजिट रिसीट्स (जीडीआर) जारी करने और अपने वास्तविक उद्देश्य के लिए पूरी जीडीआर प्रक्रिया का उपयोग न करने के संबंध में राणा शुगर्स लिमिटेड के प्रमोटरों, निदेशकों और शेयरधारकों के खिलाफ फेमा के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की गई थी।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर