JALANDHAR देहात पुलिस ने 8 किलो डोडे चुरा पोस्त के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राईम)

जालंधर देहात के बिलगा की पुलिस पार्टी ने एक 1 व्यक्ति को गश्त के दौरान 8 किलो डोडे चुरा पोस्ट की बोरी सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान डैनी उर्फ ​​गोपी पुत्र राम लुभाया वासी पत्ती भट्टी बिलगा, जिला जालंधर बताई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22-12-2023 को थाना बिलगा की पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान बिलगा से गांव फरवाला जा रही सड़क पर नजदीक रेलवे फाटक एक युवक को काबू किया, जिसने सिर पर बोरी रखी हुई थी। पुलिस ने जब बोरी की तलाशी ली तो उसमें से 8 किलोग्राम डोडे चुरा पोस्ट की बरामदी हुई।

पकडे गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 129 दिनांक 22-12-2023 अपराध 15(बी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना बिलगा में दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी डैनी के खिलाफ पहले भी थाना बिलगा में NDPS ACT के अधीन एक मामला दर्ज है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश