जालंधर के DC ने सुरक्षा को देखते हुए जारी की हिदायतें, पढ़ें

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : भारत-पाकितान में बीच सीजफायर हो गया है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार लगातार एक्टिव है, इसी कड़ी में जालंधर के DC ने नंबर जारी किया है। अगर कोई ड्रोन गतिविधि या शक्की लाइट आसमान में दिखे तो उसकी सूचना तुरंत इस नंबर पर दें सकते है, ताकि जल्द उस पर एक्शन लिया जा सके। और बड़े नुकसान से बचा जा सके।

इसी के साथ डीसी ने एक पोस्टर भी वायरल किया है, जिसमें जनता के लिए कुछ हिदायतें दी गई है, जो की इस प्रकार है।

जालंधर में ड्रोन, पटाखे और आतिशबाजी उड़ाने के लिए पाबंदी लगाई गई है।
सेना की तरफ से ड्रोन सबंधी जवाबी कार्रवाई दौरान तेज आवाज आ सकती है, इस पर घबराएं नहीं।
अगर कोई भी ड्रोन नजर आ रहा है, तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट न करे।
अगर आपके इलाके में कुछ ऐसा नजर आता है, या फिर साइरन बजते है तो जल्द अपने घरों में चले जाये और लाइट को बंद कर दें।
आपके आसपास कोई ड्रोन गिरता है तो उसके नजदीक न जाए।
अगर प्रशासन को लगता है की आपके इलाके में कुछ गड़बड़ है तो बिजली बंद हो सकती है, आप घबराये नहीं।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर

संस्कृति KMV स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में पाई असीम सफलता