जालंधर CP का थाने में औचक निरिक्षण, SHO से पेंडिंग केसों पर की बातचीत, दिए यह आदेश

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आज थाना डिवीजन नंबर-1 में औचक निरिक्षण किया। इस दौरान सीपी ने पूरे थाने को चेक किया और खामियों को दूर करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने थाने के एसएचओ सहित अन्य मुलाजिमों से बातचीत की। थाने में किस तरह की वर्किंग चल रही है इसके बारे में भी देखा।

इस दौरान सीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि केसों की कितनी पेंडेंसी है, इसके बारे में भी जानकारी इकठी की गई, और जल्द पेंडेंसी को खत्म करने के निर्देश दिए। ये मुहिम एक हफ्ते तक चलेगी। इस दौरान हमने लक्ष्य रखा है कि सारी पेंडेंसी को खत्म किया जाए। इसी कड़ी में एक माह में लगभग 900 केस बंद किए गए है। यह चेकिंग शहर में अच्छी पुलिसिंग के लिए की जा रही है। ताकि कर्मचारी और अधिकारी हर समय अलर्ट रहें। थाने में कई गाड़ियां खड़ी थीं, जिनकी सफाई के आदेश भी मैंने दे दिए हैं।

Related posts

जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट

जालंधर में बेकाबू हुआ कैंटर, फ्लाईओवर से नीचे लटका

Daily Horoscope : आज इन राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार