श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मद्देनजर निकाले गए नगर कीर्तन का कांग्रेस कमेटी शहरी और ग्रामीण जालंधर ने किया स्वागत

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मद्देनजर निकाले गए महान नगर कीर्तन का जिला कांग्रेस कमेटी शहरी और ग्रामीण जालंधर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर रंग – बिरंगे सुंदर फूलों से सजी पालकी में विराजमान धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शहर की संगत द्वारा दर्शन किए गए और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की गई।

इस मौके पर गुरविंदर पाल सिंह बंटी नीलकंठ, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, जगमोहन छाबड़ा, यशपाल सफरी, ब्रह्म देव सहोता, कपिल देव, अरुण सहगल, जगजीत जीता, करण वर्मा, अक्षवंत खोसला, मन्ना गोबिंदगढ़, रजनीश शर्मा, अशोक हंस, गुरदेव सिंह, जगदीप सिंह सोनू संधर, सुधीर घुग्गी, सतपाल गुंबर, आलम, मुख्तार अहमद, हरपाल सिंह संधू मौजूद थे।

Related posts

पंजाब के CM भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल का आज होने वाला जालंधर दौरा रद्द, पढें खबर…

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस द्वारा रोड सेफ्टी महीने के तहत ड्राइविंग ट्रैक पर लगाया गया आंखों का चेक-अप कैंप

आतिशी मामले में दिल्ली विधानसभा का CP जालंधर सहित 3 अफसरों को नोटिस, पढ़ें खबर…