चर्चित कुल्हड़-पिज्जा कपल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उपलब्ध करवाई कड़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर के चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल को निहंगों की धमकियों के बाद जालंधर सिटी पुलिस ने सुरक्षा मुहैय्या करवा दी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यूट्यूबर जोड़े को सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस द्वारा कपल की सुरक्षा में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि कपल को निहंग से मिली धमकी के बाद उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। बता दें कि बीते दिनों कई निहंगों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा शॉप पर जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और गुरप्रीत ने जान-माल की सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जालंधर पुलिस को कुल्हड़-पिज्जा को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। निहंगों के विरोध के बाद अब कपल ने बीते माह अपना एक वीडियो जारी किया था।

बता दें कि कपल का शहर में कुल्हड़ पिज़्ज़ा नाम का एक रेस्टोरेंट है। जिसे सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी चलाते हैं। वहीं कपल के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं। कपल सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। लेकिन कपल की एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद वे ज्यादा सुर्खियों में आए हैं।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट