जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी और अन्य अपराधों में शामिल 3 लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़ें

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग समेत कई वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि एफआईआर संख्या: 24, दिनांक: 04.02.2025, धारा: 3(5), 304(2), बीएनएस पुलिस स्टेशन रामामंडी, जालंधर में दर्ज की गई थी। जिसमें रंगदारी के कई मामलों में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान साहिल कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी बगेचू मोहल्ला, गांव जमशेर खास, जालंधर, वंश सिंह पुत्र अमरीक सिंह, निवासी गुरुद्वारा जीवन सिंह, बगेचू मोहल्ला, गांव जमशेर खास, जालंधर और हरमन पुत्र हीरा लाल, गांव निवासी जमशेर खास, जिला जालंधर और हरमन सुरो हीरा लाल, गांव खैचू जमशेर के रूप में हुई है।

आरोपियों से दो चाकू, दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन, विभिन्न चार पहिया वाहनों का सामान और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग मामले चल रहे हैं। आगे इस केस में जांच जारी है।

Related posts

जालंधर : आतंकी पन्नू के कहने पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर अपमानजनक शब्द लिखने वाले 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत जालंधर प्रशासन ने प्राइवेट नशा छुड़ाओ केंद्र को छापेमारी कर किया सील

DAVIET में राष्ट्रीय गणित दिवस का उत्साहपूर्ण किया गया आयोजन