जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक चोर किया काबू, 5 मोटरसाइकल बरामद

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में वाहन चोरी के खिलाफ अपने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बताया कि थाना 8 की पुलिस टीम गदईपुर स्थित नहर पुल के पास जांच कर रही थी। इस दौरान पवनदीप सिंह उर्फ ​​पिंटू नामक एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई। जांच के दौरान उसके कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पीबी09-एवी-2939) बरामद की गई। इस प्रकार, पुलिस स्टेशन नंबर 8 में आईपीसी की धारा 303 (2) और 317 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। 08 नंबर पंजीकृत किया गया।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी पिंटू द्वारा कई मोटरसाइकिल चोरी की गई हैं, जिनमें हीरो होंडा (पीबी 08-एफजे 0271), एक्टिवा (पीबी 08 डीएच 7470), हीरो पैशन (पीबी 09 एजी. 1894) व एक अन्य शामिल हैं। हीरो स्प्लेंडर (पी.बी. 08 ईए 9663). उक्त आरोपी एफआईआर से संबंधित है। संख्या 102/2024 के साथ भी पाया गया। आरोपियों द्वारा खुलासा किये जाने पर सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस अब आरोपी के अन्य अपराधों से संबंधों की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त ने शहर में असामाजिक तत्वों पर नकेल कस कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Related posts

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट

Daily Horoscope : मेष से मीन राशियों पर बनी रहेगी आज शनिदेव की कृपा दृष्टि, पढ़ें राशिफल