जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 पेटी शराब बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि गौरव भाटिया पुत्र घनश्याम निवासी गांव मोहल्ला नंबर 126, दादा कॉलोनी, जालंधर, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पुलिस ने नेहारी कॉलोनी ग्राउंड के पास उनकी कार, टाटा इंडिका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी08 बीडब्ल्यू 2340, को रोका। सीपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिस पर ‘फर्स्ट च्वाइस’ का लेबल लगा हुआ था।

उन्होंने बताया कि एफआईआर नंबर 36 दिनांक 18.02.2025 को पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे

जालंधर में भयानक आगजनी, धूं-धूं कर जली रबड़ फैक्ट्री