जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर किया काबू

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में नशा तस्कर को 14 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्म ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज चंद्र पुत्र सुभाष चंद्र निवासी न्यू दशमेश नगर, जालंधर नहर पुली कोट सिद्दीकी के आसपास अवैध शराब बेच रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सफेद रंग की होंडा अमेज कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान विभिन्न लेबल की कुल 14 पेटी अवैध शराब बरामद की। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 02, जालंधर में एफआईआर नंबर 02 तारीख 26.01.2025 दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Related posts

जालंधर में मॉकड्रिल, भारी पुलिस बल तैनात

JALANDHAR : थाना नूरमहल की पुलिस ने 21 ग्राम हेरोइन के साथ 1 को किया काबू

जालंधर : होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय में बिना पहचान के किसी भी व्यक्ति के ठहरने पर लगा प्रतिबंध, जारी हुए आदेश