Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने बाबा बुड्ढाजी पुल के साथ नाकाबंदी कर हरीश कुमार पुत्र चेतन दास निवासी एचडब्ल्यू29, बाल्मीकि मोहल्ला, बस्ती गुझा, जालंधर और दीपक पुत्र पुत्र हरीश कुमार निवासी धुम्मा वाली गली, नजदीक फुलांवाला, जालंधर को गिरफ्तार किया। सीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने शहर में कई वारदातें की हैं।

वहीं आगे की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उन्होंने कहा कि एफआईआर नंबर 202 दिनांक 10.12.2024 धारा 304(2) और 3(5) बीएनएस के तहत पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में दर्ज की गई थी। सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट