जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ 2 को किया गिरफ्तार, पढ़ें

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
सीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाई प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी में चेकिंग की तो दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखे। उन्होंने बताया कि गहन तलाशी लेने पर पुलिस ने उक्त युवकों के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गांव पूहला, थाना भीखी विंध, तरनतारन और नवतेज सिंह उर्फ ​​नव पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी थाना अमरगढ़, तरनतारन के रूप में हुई है।

आगे स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1, जालंधर में एफआईआर नंबर 10, दिनांक: 07.02.2025, धारा: 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे