जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल समेत 1 व्यक्ति को किया काबू

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह शहर में मोटरसाइकिल चोरी करने का काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा पुत्र रेशम लाल निवासी गांव मुढ़ा थाना नकोदर जालंधर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। सीपी स्वप्न शर्मा ने आगे बताया कि इस संबंध में कार्रवाई करते हुए एफआईआर नंबर 268 दिनांक 14.11.2024 ए/डी 303(2) बीएनएस, पुलिस स्टेशन नई बारादरी कमिश्नरेट जालंधर दर्ज की गई है।

पुलिस कमिश्नर ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जांच के दौरान उक्त आरोपी ने और भी मोटरसाइकिल चुराने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अलग-अलग जगहों से 3 और मोटरसाइकिल बरामद की गईं। सीपी ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन