Jalandhar: CIA पुलिस ने गिरफ्तार किया 1 नशा तस्कर, हेरोइन सहित लाखों की ड्रग मनी बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में सिटी पुलिस के सीआईए स्टाफ को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार CIA टीम ने शहर के पॉश एरिया ग्रीन पार्क से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक किलो हेरोइन और करीब 4 लाख की ड्रग मनी बरामद की है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव भंगोवाला के रहने वाले छिंदा सिंह पुत्र बोहड़ सिंह के रूप में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर आरोपी छिंदा सिंह की मूवमेंट देखी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत जाल बिछाकर रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक किलो हेरोइन और चार लाख रुपये की नकदी बरामद की।

वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 61/85 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उक्त आरोपी अभी तक कितनी हेरोइन बेच चुका है और कहां-कहां इसकी सप्लाई करता था।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें