जालंधर: एक्टिवा सवार को बचाते हुए बीच चौराहे पलटी कार, 3 जख्मी

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के पीपीआर मॉल में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक एक्टिवा सवार को बचाते हुए वेगनआर कार पलट गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार कार चालक किसी काम के सिलसिले में पीपीआर मार्केट की तरफ जा रहा था कि तभी एक्टिवा सवार एकदम से आगे आ गया। जिसको बचाते हुए एक्टिवा के साथ कार की टक्कर हुई जिसके बाद कार पलट गई। इस हादसे में एक्टिवा सवार दोनों युवकों को गंभीर और कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी देते हुए कार चालक मनोहर लाल ने बताया कि वह अंकुर अस्पताल में जॉब करता है। वह अस्पताल से किसी काम के सिलसिले में इस साइड आया था। जब वह मार्केट में पहुंचा तो एक्टिवा सवार दो युवक एकदम से आगे आ गए। जिनको बचाते हुए कार पलट गई। इस दौरान स्कूटी को भी टक्कर लगी है और स्कूटी सवार दोनों युवक और कार चालक दोनों को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं दूसरी और मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया है कि हमें सूचना मिली थी कि PPR मार्केट में एक कार और एक्टिवा की टक्कर हुई है। जिसके बाद मौक पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

Related posts

जालंधर ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार: DC

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद