धन-धन हुआ जालंधर, शहरवासियों ने 350वीं शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन का जालंधर पहुंचने पर किया भव्य स्वगत

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे नगर कीर्तन के आज जालंधर पहुंचने पर संगतों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर की संगत ने नगर कीर्तन पर फूलों की बारिश की व गुरु चरणों में अपनी हाजरी लगवाई। शहर में जगह-जगह नगर कीर्तन में शामिल संगतों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई।

यह भव्य नगर कीर्तन आज यानि गुरुवार सुबह करतारपुर के गुरुद्वारा गंगसर साहिब से शुरू हुआ और दोपहर करीब 12 बजे मकसूदां के रास्ते शहर में प्रवेश करता हुआ फोकल प्वाइंट, सोढल के प्रीत नगर, दोआबा चौक और किशनपुरा चौक से होते हुए शाम तक पूरे शहर की परिक्रमा करेगा।

बता दें कि यह नगर कीर्तन श्री गुरु तेग बहादुर जी के गुरगद्दी दिवस के अवसर पर करीब तीन महीने पहले असम से शुरू हुआ था और गुरु नगरी अमृतसर से होते हुए आज जालंधर पहुंचा है, जहां शहरवासियों ने कीर्तन का जोरों- शोरों से स्वागत किया। इस अवसर पर सिख श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब के शहीदी संदेश को याद करते हुए एकता और प्रेम का संदेश दिया।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया