जालंधर: गुंडागर्दी का नंगा नाच, सैलून में हमलावारों ने जमकर की तोड़फोड़, युवक को पीटा

जालंधर (सलोनी ) : महानगर में सैलून में सरेआम गुंडागंर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। दरअसल, वडाला चौक के पास स्थित सैलून में आए हमलावारों ने जमकर तोड़फोड़ की। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि वह सैलून में युवक के बाल काट रहा था। इस दौरान युवक को फोन आ गया और वह फोन सुनने के लिए जैसे ही बाहर गया तो अचानक 18 से 20 हमलावार आ गए। हमलावारों ने युवक पर खंडे और अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके बाद वह जान बचाने के लिए सैलून के अंदर घुस गया। इस दौरान हमलावारों ने सैलून में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और तिजौरी से पैसे लेकर फरार हो गए। सैलून के कर्मियों का कहना है कि हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम देने को लेकर उन्हें कुछ नहीं पता।

इस घटना में उनका 40 से 50 हजार का नुकसान हो गया। पीड़ित ने कहा कि तिजौरी में 3 से 4 हजार रुपए पड़े हुए है। पीड़ित ने कहा कि हमलावारों द्वारा ईंटों से हमला किया गया। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई। वहीं रवि ने कहा कि युवक हरविंदर के सिर पर खंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के दौरान युवक स्पलेंडर और एक्टिवा पर तलवारों सहित अन्य हथियार लेकर आए थे। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कई वाहनों पर सवार होकर आए युवकों द्वारा सरेआम युवक से मारपीट की जा रही है। इस दौरान हमलावार युवक को सड़क की दूसरी ओर ले गए और उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि शहर में एडीजीपी की मौजूदगी में कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है, दूसरी ओर कुछ युवकों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है।

Related posts

जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट

जालंधर में बेकाबू हुआ कैंटर, फ्लाईओवर से नीचे लटका

Daily Horoscope : आज इन राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार