मोगा में हादसे का शिकार हुई मासूम बच्ची, मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

मोगा: पंजाब के मोगा शहर से एक बड़ी दुखद ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मोगा की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक परिवार की मासुम बच्ची की कैंटर के चपेट मे आने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। मृतक बच्ची की पहचान रिया पुत्री हासिम अली के रुप में हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी के नजदीक ही कैंटर यूनियन का दफ्तर है। घटना के वक्त कुछ लोग झुग्गी झोपड़ी में समोसे बांटने के लिए आए थे और बच्ची के माता-पिता भी समोसे लेने चले गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कैंटर की चपेट में बच्ची आ गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू