पंजाब में सरेआम चली अंधाधुंध गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल

दोआबा न्यूजलाईन

अमृतसर : पंजाब में गोली चलने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, इसी कड़ी में अमृतसर के मुस्तफाबाद इलाके में गत देर रात कुछ युवकों ने धड़ाधड़ गोलियां चला दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए मुस्ताफाबाद निवासी मनजीत कौर ने बताया कि वह देर रात अपने बेटे के साथ बाजार में खड़ी थी। इसी बीच वहां पर कुछ युवक आ गए, जोकि नशा बेचने का काम करते हैं। इस दौरान महिला के बेटे ने उन युवकों को कहा कि वह नशा बेचना छोड़ कर सिक्खी के साथ जुड़ें। इस बीत बात उनमें विवाद हो गया और देखते ही देखते वहां अन्य और युवक आ गए और फायरिंग कर दी। महिला ने बताया कि उसने व उसके बेटे ने बड़ी ही मुश्किल से छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल आगे पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे विरुद्ध बड़ी सफलता, 2 कुख्यात नशा तस्करों सहित 150 ग्राम गांजा बरामद

जालंधर में 3 साल की बच्ची लापता, CCTV फुटेज से किडनैपिंग का हुआ खुलासा