IndiGo Crisis : 5वें दिन भी दिक्कत ज्यों की त्यों, आज भी 400 फ्लाइट कैंसिल, पैसेंजर्स परेशान

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स के ऑपरेशन में पिछले 4 दिनों से दिक्कत आ रही है। जिसकी वजह से देश के बड़े-बड़े एयरपोर्ट से लेकर छोटे हवाई अड्डों में यात्रियों को उनकी फ्लाइट्स कैंसिल या फ्लाइट में देरी होने की वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज पांचवें दिन भी इंडिगो के ऑपरेशन में दिक्कत ज्यों की त्यों ही है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इंडिगो ने आज भी देश के 4 बड़े एयरपोर्ट समेत कई शहरों से 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं।

वहीं आज शनिवार के दिन भी इंडिगो कंपनी द्वारा फ्लाइट कैंसिल करने की वजह से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट सहित अन्य कई एयरपोर्ट पर पैसेंजर परेशान दिखे। जानकारी के अनुसार पिछले चार दिन में रद्द उड़ानों की संख्या 2,000 से ज्यादा हो गई है। वहीं फ्लाइट कैंसिल के आलावा रोजाना एवरेज इंडिगो की 500 फ्लाइट लेट हो रही हैं।

वहीं कंपनी का कहना है कि फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल होने में 15 दिसंबर तक का समय लगेगा। जबकि सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने इंडिगो की गलती निकालते हुए कहा कि नए FDTL नॉर्म्स 1 नवंबर से लागू हुए हैं, लेकिन तब से अबतक किसी अन्य एयरलाइन को दिक्कत नहीं आई, लेकिन इंडिगो में इतनी दिक्कत आ रही है, जिससे साफ है कि गलती इंडिगो की है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन की लापरवाही की जांच होगी और एक्शन होना तय है।

बताते चलें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयलाइंस खासकर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। इसके साथ ही वीकली रेस्ट के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को वापस ले लिया। लेकिन DGCA ने 1 नवंबर से पायलटों और बाकी क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए थे। इसे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नाम दिया गया है। इन्हें दो चरणों में लागू किया गया। पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ।

वहीं 1 नवंबर से दूसरा चरण लागू हुआ। जिसके बाद नए नियमों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है। इस कारण इंडिगो के पास पायलट-क्रू मेंबर्स की कमी हो गई है। जिसके चलते एयरलाइन्स की फ्लाइट्स कैंसिल और देरी से चल रहीं हैं, जिसके चलते इंडिगो से सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन

सड़क परिवहन से कम लागत में सुरक्षित, समयबद्ध रेल परिवहन से बढ़ा व्यापारियों का विश्वास डोर-टू-डोर सेवा से बढ़ी सुविधा

SPREE योजना उद्योगों के लिए सुनहरा अवसर : सुनील शर्मा