गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सिटी और कैंट स्टेशन पर चलाया विशेष चेकिंग अभियान (CASO)

अभियान के दौरान कुल 100 पुलिस कर्मी थे तैनात

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने सक्रिय उपायों के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज जालंधर सिटी और कैंट रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया है। इस कासो ऑपरेशन का नेतृत्व बरजिंदर सिंह, एसीपी, पीबीआई स्पेशल क्राइम और ऋषभ भोला, एसीपी, नॉर्थ, जालंधर ने किया, जिन्होंने व्यापक सुरक्षा प्रक्रियाओं के दौरान मार्गदर्शन और निगरानी प्रदान की। यह पहल संबंधित स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) और उनकी टीमों के सहयोग से लागू की गई थी।

इस स्पेशल चेकिंग अभियान के दौरान मुख्य तोड़-फोड़ विरोधी टीमें लक्षित चौकियां स्थापित करने और सभी क्षेत्रों, विशेषकर बस स्टैंडों की गहन जांच करने के लिए तैनात की गईं। वहीं चालीस पुलिस कर्मियों ने पूरे अभियान के दौरान सिटी रेलवे स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन पर सुचारू संचालन सुनिश्चित किया।

टीम ने संदिग्ध वस्तुओं की मेटल डिटेक्टर की मदद से जाँच की। इस दौरान स्टेशन पर किसी भी संदिग्ध व्यवहार या अवैध वस्तुओं के लिए वहां मौजूद यात्रियों की और उनके सामना की भी जांच की गई। चेकिंग के दौरान संभावित खतरनाक सामग्रियों की पहचान कर उन्हें जब्त भी किया गया। अभियान के दौरान जांच टीम ने खोजी कुत्तों को भी विस्फोटकों और अन्य हानिकारक सामग्रियों का पता लगाने के लिए तैनात किया हुआ था।

यह कार्रवाई सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट जालंधर पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, खासकर जब देश आगामी गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारी कर रहा है।

Related posts

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू

DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किया मॉडल टाउन स्थित निक्कू पार्क का दौरा