गर्मियों के मौसम में बढ़ती यात्री भीड़ के मद्देनजर फिरोजपुर मंडल ने चलाया टिकट जांच अभियान

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल ने गर्मियों के मौसम में बढ़ती यात्री भीड़ के मद्देनजर एक विशेष टिकट जांच अभियान शुरू किया है। यह अभियान मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के निर्देशानुसार चलाया गया। यह अभियान 21 मई 2025 तक चलेगा। 22 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान को मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी की अगुवाई में चलाया जा रहा है। अब तक 10 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग 67 लाख रुपए से अधिक का राजस्व एकत्रित किया गया है।

कुछ प्रमुख ट्रेनें जिनमें टिकट जांच की गई:-

  • जम्मूतवी एक्सप्रेस (19223)
  • गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस (19224)
  • मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12920/ 12919)
  • आम्रपाली एक्सप्रेस (15708)
  • अमृतसर हावड़ा मेल (13006)
  • भगत की कोठी एक्सप्रेस (19226)
  • बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238)
  • सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (12204)
  • सचखंड एक्सप्रेस (12716)

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना तथा टिकट काउंटरों पर बिक्री बढ़ाना है। अतः उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Related posts

PCCTU की HMV यूनिट द्वारा 5 सदस्यीय क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन में प्रवेश, संघर्ष का छठा दिन

पंजाब में अप्रैल में ही गर्मी के कारण मची हाय तौबा, राज्य में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी

रेलवे ने अमृतसर-नई दिल्ली के बीच शरू की एक वन्दे भारत एक्सप्रेस