स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया रात्रिकालीन जाँच अभियान

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा रात को रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कैंट रेलवे स्टेशन पर रात को विशेष जांच मुहीम चलाई। इसके साथ ही, डीसीपी (कानून एवं व्यवस्था) नरेश डोगरा ने एडीसीपी-1 और संबंधित थाना प्रभारी के साथ सिटी रेलवे स्टेशन पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान रेलवे स्टेशन सुरानुसी को भी कवर किया गया। यह जांच अभियान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया, जहां संयुक्त पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की गहन जाँच की, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जनता को आश्वासन दिया कि वे न केवल स्वतंत्रता दिवस पर, बल्कि उसके बाद भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

सुहागनों का पर्व करवाचौथ: जानें इस दिन क्या करें क्या न करें, पढ़ें व्रत कथा

अग्निवीर भर्ती रैली का जायजा लेने जालंधर पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार