जालंधर के इस एरिया में बीती रात लूट, ड्राइवर को गन दिखाकर कार छीन फरार हुए आरोपी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर शहर में बीती देर रात धन्नोवाली फाटक के एक टैक्सी चालक के साथ कुछ बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट कर ली। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त टैक्सी में सवारियां भी बैठी हुईं थी जिन्हें टैक्सी चालक जीरा से लेकर आया था और धन्नोवाली में छोड़ना था। जब टैक्सी चाक धन्नोवाली फाटक के पास पहुंचा तो वहां 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया और रिवाल्वर की नोक पर चाक से गाड़ी छीनकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि फाटक पर कुछ लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर ड्राइवर को निशाना बनाया है तथा उसकी गाड़ी छीन वहां से फरार हो गए हैं। लूट का शिकार हुए टैक्सी चालक भट्टी निवासी जीरा ने बताया कि वह जीरा से शादी के लिए सवारियां लेकर आ रहा था तो 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया और रिवाल्वर की नोक पर गाड़ी छीन फरार हो गए। घटना के बाद मामले की सुचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पीड़ितों के बयानों के आधार पर मामले की जाँच में शुरू कर दी है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि