पंजाबी सिंगर सिद्धू की याद में माता चरण कौर ने बाजू पर बनवाया स्पेशल टैटू

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके फैंस आज भी उनके गानों के जरिए याद करते हैं। सिद्धू आज भी अपने परिवार की यादों में जिंदा हैं। अब सिद्दू की माँ ने अपने बेटे की याद में अपनी बाजू पर दोनों बेटों के नाम और उनकी डेट ऑफ़ बर्थ और पैरों का टैटू बनवाया है। बता दें कि इस साल मई महीने में मूसेवाले की मौत को 3 साल हो जाएंगे, जबकि उनका छोटा भाई मार्च में एक साल का हो जाएगा।

टैटू में सिद्धू की माँ ने उसकी डेट ऑफ बर्थ 11 जून 1993 और उनके छोटे भाई की 17 मार्च 2024 लिखवाई है। वहीं सोशल मीडिया पर सिद्धू के फैंस उनकी माता चरण कौर की बाजू पर बने इस टैटू को जमकर शेयर कर रहे हैं। टैटू से उनके ‘गोली’ टाइटल से रिलीज हुए गाने को भी याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने गया था- ‘गोली वज्जी ते सोची न मैं मुक्क जाऊंगा नीं, मेरे यारां दी बाहां ते मेरे टैटू बणनै (गोली लगी तो यह मत सोचना कि मैं खत्म हो गया, मेरे दोस्तों की बाजुओं पर मेरे टैटू बनेंगे)’।

बता दें कि मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भी कई युवाओं ने मूसेवाला के टैटू बनवाए थे। मूसेवाला की 6 शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब वह 28 साल के थे

Related posts

छावा फिल्म के आगे सीना तान के खड़ी सनम तेरी कसम, 16 वें दिन नहीं लगा कमाई पर ब्रेक

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन तो अदाकार राखी सावंत वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

क्या कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिलेगी अलीमोनी ? अफवाहों पर धनश्री के परिवार ने तोड़ी चुप्पी