जालंधर में RTO ने वाहनों की चेकिंग कर काटे चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर में रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी, अमनप्रीत सिंह और विशाल गोयल, सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की। जिसमें प्रशासन के निर्देश पर ई- चालान की व्यवस्था शुरू की गई।

इस दौरान ओवरलोड, ओवर हाइट और कोई टैक्स नहीं, बीमा, प्रदूषण, आरसी, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस के चालान किए गए। इसके साथ ही सुरक्षित स्कूल वाहन नीति तहत स्कूल बसों की भी जांच की गई, जिनके दस्तावेज/यूनिफार्म पूरे नहीं उनके चालान किए गए। चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड वाहन भी मिला, अगर समय पर इसे रोका नहीं गया होता तो आम लोगों को नुकसान हो सकता था।

इसी के साथ प्रशासन द्वारा लोगों को कहा गया कि चालान का भुगतान ई-चालान प्रणाली के माध्यम से मौके पर ही किया जाता है। यह भी अपील की जाती है कि सड़क-सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखें,अपने वाहन से संबंधित दस्तावेज पूरे रखे ओवरलोडिंग/ओवर-हाईट के संबंध में यदि कोई वाहन सड़क पर पाया जाता है तो इस संबंध में मोटर वाहन नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे