जालंधर में RTO ने वाहनों की चेकिंग कर काटे चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर में रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी, अमनप्रीत सिंह और विशाल गोयल, सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की। जिसमें प्रशासन के निर्देश पर ई- चालान की व्यवस्था शुरू की गई।

इस दौरान ओवरलोड, ओवर हाइट और कोई टैक्स नहीं, बीमा, प्रदूषण, आरसी, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस के चालान किए गए। इसके साथ ही सुरक्षित स्कूल वाहन नीति तहत स्कूल बसों की भी जांच की गई, जिनके दस्तावेज/यूनिफार्म पूरे नहीं उनके चालान किए गए। चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड वाहन भी मिला, अगर समय पर इसे रोका नहीं गया होता तो आम लोगों को नुकसान हो सकता था।

इसी के साथ प्रशासन द्वारा लोगों को कहा गया कि चालान का भुगतान ई-चालान प्रणाली के माध्यम से मौके पर ही किया जाता है। यह भी अपील की जाती है कि सड़क-सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखें,अपने वाहन से संबंधित दस्तावेज पूरे रखे ओवरलोडिंग/ओवर-हाईट के संबंध में यदि कोई वाहन सड़क पर पाया जाता है तो इस संबंध में मोटर वाहन नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

APJ स्कूल रामामंडी में मनाया गया Grandparents Day

Daily Horoscope : शनिवार के दिन शनिदेव की इन 4 राशियों पर बनी रहेगी अपार कृपा

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग