जालंधर में पेट्रोल पंप पर कार सवार युवकों ने कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV में कैद वारदात

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर में देर अज्ञात कार सवारों ने एक पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार जालंधर के राओवाली गांव के पास यूनीक फिलिंग स्टेशन पर देर रात कार सवार कुछ बदमाशों ने पेट्रोल भरवाकर अचानक पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें साफ़ देखा देखा जा रहा है कि आई-20 कार में सवार होकर आए युवक कैसे बेरहमी से पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों को बुरी तरह से पीट रहे हैं। यहां तक की मारपीट के दौरान पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी थप्पड़ पड़ने से बेहोश भी हो गया था। बेहोश कर्मचारी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं घटना की सूचना पाकर थाना मकसूदां की पुलिस तुरंत क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंच गई थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी तेल डलवाने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे थाना मकसूदां के एएसआई राजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना पास दी गई थी। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फिलहाल मामले में पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं।

वहीं पंप के मालिक राम निरंजन कैंथ ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके पंप पर एक पुलिस का स्टीकर लगी आई-20 कार आकर रुकी। कार में करीब 5 हमलावर सवार थे। आरोपी ने आते ही पहले कहा की गाड़ी में तेल डाला जाए। मगर आरोपियों की कार से पहले ही एक कार खड़ी थी। जब कर्मचारियों ने कहा कि पहले आई गाड़ी में गाड़ी में तेल डालने के बाद उनकी गाड़ी में तेल डाला जाएगा, इसी बात पर गुस्साए हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों के अनुसार वारदात के वक्त आरोपी नशे में थे।

Related posts

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति किया जागरूक

Daily Horoscope : आज के दिन इन राशि के जातकों की बनेगी तक़दीर

भाजपा सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने आप MLA रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर किए कई खुलासे, पढ़ें पूरी खबर