बाबा साहिब जी की प्रतिमा के अपमान को लेकर डॉ. भीमराव अंबडेकर वारियर्स कमेटी की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोआबा न्यूजलाईन

बोले-अगर जल्द हल न निकला तो पंजाब का वाल्मीकि भाईचारा सड़को पर उतरेगा

(पूजा मेहरा) अमृतसर में बाबा साहिब जी की प्रतिमा के अपमान को लेकर दलित समाज में रोष है, इतना ही नहीं अमृतसर के बाद अब जालंधर में भी मुक़्क़मल बंद की कॉल दी गई है। इसी कड़ी में डॉ. भीमराव अंबडेकर वारियर्स कमेटी के सदस्यों ने नगर निगम दफ्तर में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर विवेक गिल, सन्नी सहोता, करण थापर, गोलू गिल, सोमा हंस, राहुल गिल, गौरव गिल, हर्ष पदम सहित अन्य साथी मौजदू रहे।

इस दौरान प्रधान साहिल गिल ने ”जय भीम जय भारत” कहते हुए कहा कि ऐसा अपमान हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर जल्द प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो आने वाले समय में पंजाब का वाल्मीकि भाईचारा सड़को पर उतरेगा, जिसका जिम्मेदार पंजाब प्रशासन होगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। क्योकि ऐसी घटनाओं से हमारी भावनाएं आहत होती है, जो की बहुत निंदनीय है।

Related posts

जालंधर बस स्टैंड पर पुलिस ही पुलिस, जानें वजह

जालंधर : RPG, RDX, Hand Grenades, IED सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने CASO ऑपरेशन के दौरान दर्ज कीं 8 FIR, 9 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार