दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर (पूजा/सलोनी) भारतीय किसान संयुक्त मोर्चे की ओर से जालंधर के देश भगत यादगार हाल में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान किसान नेताओं के साथ मजदूर और ट्रक यूनियन के प्रधान भी शामिल हुए। जहां बड़ा एलान करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर जुल्म कर रही है। शम्भू बॉर्डर से हमें खदेड़ा गया, जिसका खामियाजा अब केंद्र सरकार को भुगतना होगा।
इस दौरान 28 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर अहम बैठक की गई। जिसमें किसानों द्वारा 28 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान किसानों द्वारा पूरे पंजाब के हर जिले में डीसी ऑफिसों का घेराव किया जाएगा। जो कि 11 बजे से लेकर 3 बजे तक होगा। पंजाब भर में अब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन बरनाला, जालंधर, अमृतसर में किये जायेगे। समूह संगठन इस धरने में शामिल होंगे।
आगे किसान नेताओ ने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ-साथ अब पंजाब सरकार को भी इस बार हम चेतावनी देने के लिए पूरे पंजाब भर में रोष प्रदर्शन करने जा रहे है। नशे के कारण हर रोज पंजाब के नौजवान मर रहे है। इस दौरान किसान नेताओं ने बड़े लीडर और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। किसानों का कहना है कि हमारे सभी साथियों को रिहा किया जाए, बैठक के लिए हमें बुलाया जाए। आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है।