अकाली दल वारिस पंजाब की जालंधर में अहम बैठक, सरकार पर उठाये कई सवाल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा/सलोनी): अकाली दल वारिस पंजाब की तरफ से जालंधर में मीटिंग की गई और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब लाए जाने की खबरों के बीच उनके पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पंजाब में दिल्ली से चलने वाली पार्टियों ने हमेशा पंजाब के साथ धक्का ही किया है। जिसके कारण पंजाब में हमारी पार्टी को अच्छा रुझान मिल रहा है।

आज जालंधर में हमने पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इस दौरान पार्टी ने जालंधर में चरणजीत सिंह भिंडर को ऑबजर्वर लगाया है। साथ ही पांच-पांच लोगों को जालंधर देहाती और शहर की जिम्मेदारी दी गई है। जोकि पार्टी के मेंबर के तौर पर काम करेंगे और जिले के रुझानों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। अब हम गांव, पंचायत और हलकों में भी ऐसे ही मेंबर बनाएंगे। सभी में पांच-पांच मेंबर रखे जाएंगे।

तरसेम सिंह बोले- धर्म के आधार पर पार्टी में कोई विंग नहीं बनेगा

आगे उन्होंने कहा- अकाली दल वारिस पंजाब दे पार्टी हर उस व्यक्ति की पार्टी है, जो कि पंजाब का हित चाहता है। युवाओं के लिए आईटी सेल सहित अन्य विंग भी बनाए जाएंगे। हमारी पार्टी में सिर्फ धर्म के लिए अलग से कोई विंग नहीं बनाया जाएगा। हर धर्म के लोग हमारी पार्टी के साथ जुड़ सकेंगे और पार्टी का हिस्सा बनकर रह सकेंगे। इस पर लोग हमेशा निश्चिंत रहें।

अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने आगे कहा कि अकाली दल वारिस पंजाब दे पार्टी पंजाब के हकों की बात करती है, ना की अपने निजी मसलों की। ऐसे में पंजाब में पंजाब की ही पार्टी रहना जरूरी है। हम अपने लोगों को अपील करते हैं कि धर्म-जात से ऊपर उठाकर हमें पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी को ही वोट देकर जिताना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि लोगों ने हमें भारी समर्थन दिया है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि