जालंधर : इंसानियत शर्मसार! खेत में मिला बच्चे का भ्रूण

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जालंधर में मिट्ठापुर के पास एक खेत से भ्रूण बरामद हुआ है। बताते चले कि भ्रूण को कपड़े में लपेट कर खेत में फेंका गया है। भ्रूण की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कप मच गया। सबसे पहले शव को
खेत में चारा काटने आये व्यक्ति ने देखा। जिसके बाद व्यक्ति ने आसपास के लोगो को जानकारी दी और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल भ्रूण फेंकने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मिट्ठापुर के रहने वाले सुरिंदर ने कहा कि सुबह जब वह गाय के लिए चारा काटने खेत आया तो बच्चे का भ्रूण देखकर दंग रह गया। जब उसने पास जाकर देखा तो भ्रूण एकदम ताजा लग रहा था। ऐसे पाप की दुनिया में ऐसे घिनोने काम की कोई सजा नहीं है।

वहीं दूसरी और मौके पर सबंधित थाने की पुलिस ने पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि बच्चा मरा हुआ था। मौके से कोई फिलहाल सीसीटीवी नहीं मिला है।

Related posts

अकाली दल बागी गुट की नेता बीबी जागीर कौर जालंधर पहुंचीं, राज्य में कानून व्यवस्था पर खड़े किये कई सवाल

GNA विश्वविद्यालय ने CIPET, अमृतसर के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर किए हस्ताक्षर

DAVIET की एनएसएस इकाई ने सप्ताहभर चलने वाले विशेष शिविर का किया उद्घाटन