जालंधर नगर निगम की हाउस मीटिंग का हुआ ऐलान, पढ़ें पूरी खबर…

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: (पूजा) जालंधर नगर निगम चुनाव के बाद हाउस मीटिंग का सभी को बसब्री से इंतजार था, वह घड़ी अब खत्म होने वाली है क्योंकि जालंधर मेयर वनीत धीर 20 मार्च को पहली MC हाउस की मीटिंग लेंगे। 20 मार्च दिन गुरुवार को ये मीटिंग जालंधर के रेड क्रॉस भवन में होगी। इसे लेकर आज यानी सोमवार को संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा की गई है।

पढ़ें जारी नोटिस:-

जारी किए पत्र में कहा गया है कि 20 मार्च (गुरुवार) को दोपहर तीन बजे नगर निगम हाउस की पहली बैठक होगी। जिसमें 2.30 बजे तक सभी पार्षदों को रेड क्रॉस भवन पहुंचने के लिए कहा गया है। इसे लेकर जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर ने कहा है कि साल 2025 और 2026 का बजट अधिकारियों के साथ बैठकों के बाद बना लिया गया है।

Related posts

जालंधर : तेज रफ्तार LANCER का कहर, बेकाबू होकर पलटी, जा घुसी दुकान में

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने जालंधर जिले को भेंट की 3 एंबुलेंस

फिल्लौर पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले 4 लोगों को किया काबू, एक ट्रक और तेल से भरे 3 ड्रम बरामद