नशे का खौफनाक अंजाम, मां और भाभी-भतीजे को उतारा मौत के घाट

दोआबा न्यूज़लाईन (अमृतसर/क्राईम)

अमृतसर : पंजाब में बढ़ रहे नशे ने कई परिवार तबाह किये है। कई जिंदगियों को ख़त्म कर दिया है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर कंदोवालिया कस्बा अजनाला से सामने आ रही है। नशेड़ी युवक ने मां, भाभी और ढाई साल के भतीजे का मर्डर कर दिया। इसके बाद खून से सनी लाशों को घर में छोड़ सीधा पुलिस स्टेशन पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है। हेरोइन (चिट्‌टा) के नशा करता है। परिवार नशा करने से रोकता था, इसके चलते युवक ने सारा परिवार खत्म कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी की पहचान 35 साल के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान मां मनबीर कौर, भाभी अवनीत कौर और भतीजे समर्थ के रूप में हुई है।

रात के समय आरोपी ने मां, भाभी और भतीजे को दातर से काटा। मां बाहर लॉबी में सो रही थी, जबकि अवनीत कौर और समर्थ कमरे में सो रहा था। जिस तरह से कत्ल किया गया है उससे साफ है कि उसने सो रही मां पर वार किया। आवाज सुन भाभी अवनीत बाहर आने लगी तो उसने उस पर भी हमला किया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए 1.5 टन जब्त दवाओं को किया नष्ट

शाहकोट पुलिस ने विशेष अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” के दौरान जब्त की 20 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपी गिरफ्तार

“युद्ध नशे के विरुद्ध ” पासला गांव में नशा तस्कर द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया