लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट, खड़े ट्रक से टकराई एक्टिवा, बुजुर्ग स्कूटी चालक की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर एक बड़ा भयानक सड़क हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर एक एक्टिवा सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोर से टकरा गई, हादसे में एक्टिवा चालक बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान 59 वर्षीय हंसराज निवासी गांव भगवानपुर, ताजपुर के रूप में हुई है।

वहीं जानकारी देते हुए गांव के सरपंच ने बताया कि मृतक हंसराज सिक्योरिटी का काम करते थे। हादसे के वक़्त वे एक्टिवा से बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद घर ला रहे थे, जब ये अनहोनी हो गई। हादसे में बुजुर्ग हंसराज के सिर पर गंभीर चोट आ गई, जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। बाकी अब परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट के तहत कैबिनेट मंत्री भगत ने फोकल प्वाइंट में करोड़ों की लागत वाले ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष