लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट, खड़े ट्रक से टकराई एक्टिवा, बुजुर्ग स्कूटी चालक की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर एक बड़ा भयानक सड़क हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर एक एक्टिवा सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोर से टकरा गई, हादसे में एक्टिवा चालक बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान 59 वर्षीय हंसराज निवासी गांव भगवानपुर, ताजपुर के रूप में हुई है।

वहीं जानकारी देते हुए गांव के सरपंच ने बताया कि मृतक हंसराज सिक्योरिटी का काम करते थे। हादसे के वक़्त वे एक्टिवा से बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद घर ला रहे थे, जब ये अनहोनी हो गई। हादसे में बुजुर्ग हंसराज के सिर पर गंभीर चोट आ गई, जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। बाकी अब परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की