HMV की पॉलिटिकल साइंस की छात्राओं का परीक्षाओं में रहा शानदार प्रदर्शन

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.ए. पॉलिटिकल साइंस सेमेस्टर 1 व 3 की छात्राओं ने जीएनडीयू में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार एसजीपीए प्राप्त किए। सेमेस्टर एक में आंचल ने 8 एसजीपीए, दिया अरोड़ा ने 7.80 एसजीपीए तथा रीत नंदिनी ने 7.60 एसजीपीए प्राप्त किए। सेमेस्टर तीन में गुरप्रीत कौर ने 7.80 एसजीपीए, तरुणिका रामपाल ने 7.60 एसजीपीए प्राप्त किए।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा अलका शर्मा व डॉ. जीवन देवी को बधाई दी।

Related posts

DC ने शाहकोट ब्लॉक का देश में नाम रोशन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने डॉ. राहुल सूद फायरिंग मामले में अज्ञात व्यक्तियों में से 1 को किया गिरफ्तार

जालंधर: फैक्ट्री में लीक हुई अमोनिया गैस, 30 कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले