जालंधर में सिर कटी गाय मिलने से गुस्साए हिंदू संगठन, जानें पूरा मामला

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर में लगातार गाय के अवशेश मिल रहे है। इसके कारण हिंदू संगठनों में रोष पाया जा रहा है। जालंधर में कपूरथला रोड, जालंधर कुंज के पास देर रात गाय के अवशेष मिलें है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सारा मामला शांत करवाया। हिंदू नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि कुछ शरारती तत्व गो वंश का काट कर उक्त एरिया में फेंकते हैं। ये सिर्फ हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिश है। रामनवमी के अवसर पर ऐसे गलत काम करना शहर का माहौल खराब करने की साजिश है।

मिली जानकारी अनुसार देर रात हिंदू नेताओं को सूचना मिली थी कि कपूरथला हाईवे पर कुछ शरारती तत्वों ने गो वंश का गला काट कर रोड पर फेंक दिया है। अभी एक गौ वंश मिला ही था कि थोड़ी दूरी पर अन्य साथियों को दूसरी गौ माता का सिर कटा हुआ मिल गया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चौकी मंड की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हिंदू नेता अभी के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि हाईवे है तो ये हादसा हो सकता है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश