जालंधर वेस्ट के रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क की गई हृदय सर्जरी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर के रोटरी क्लब के मेंबर और डॉ एस.पी.एस. ग्रोवर पीडीजी-आरआई डिस्ट्रिक्ट 3070/ से मदद की आस में गांव दसूहा के राकेश कुमार नाम के एक लड़के के माता-पिता ने संपर्क किया। मरीज के माता पिता जन्मजात हृदय रोग (हृदय में छेद) के इलाज के लिए रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सदस्य और इस समस्या (जन्म से मौजूद) के ऑपरेशन के लिए धर्मार्थ आधार पर अनुरोध लेकर आए। चूँकि वे इस मामले में आने वाले भारी खर्च को वहन करने की स्थिति में नहीं हैं।

जिसके बाद रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सदस्यों ने एक बैठक की और अनुकंपा के आधार पर इस मामले को उठाने का फैसला किया और आरटीएन एपी सिंह रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ से संपर्क किया। रोटरी इंटरनेशनल के पास गिफ्ट ऑफ लाइफ का एक कार्यक्रम है जहां जन्मजात हृदय रोग जैसे वी.एस.डी., एएसडी, पीडीए वाले बच्चों को ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत लिया जा सकता है और इस बच्चे को इस योजना के तहत लिया गया था। लड़के को फोर्टिस अस्पताल, मोहाली भेजा गया और उसका वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट

Daily Horoscope : मेष से मीन राशियों पर बनी रहेगी आज शनिदेव की कृपा दृष्टि, पढ़ें राशिफल