PM मोदी से मिले हरियाणा CM सैनी, राज्य की तरफ से दीपावली की दी बधाई

दोआबा न्यूज़लाईन

हरियाणा : हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके है। इसी बीच आज सीएम नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दिल्ली में रहेंगे। नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की ओर उनको हरियाणा की जनता की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं भेंट की। नायब सैनी ने हरियाणा के विकास को लेकर बनाए 100 दिन के रोड मैप की भी पीएम से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के विकास में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

सीएम के आज के दौरे को अहम मान जा रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और नितिन गडगरी से मुलाकात कर अहम प्रोजेक्टों पर चर्चा की है। इस दौरे पर उनके साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा भी थे। मनोहर लाल से बातचीत में मुख्यमंत्री ने हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर चर्चा की और मेट्रो पर शोध कार्य बढ़ाने की बात कही। इसके अलावा नितिन गडगरी से हरियाणा की सड़कों के अहम प्रोजेक्टों पर चर्चा हुई। हरियाणा में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी मंथन हुआ।

सीएम सैनी का केंद्रीय नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। हरियाणा विधानसभा सत्र के अगले दिन दिल्ली दौरे को अहम माना जा रहा है। वे सरकार के 100 दिन के कामकाज की रिपोर्ट केंद्रीय नेताओं से साझा कर सकते हैं और केंद्रीय नेताओं से हरियाणा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

Related posts

अंबाला में धूं-धूं कर जला विशाल मेगा मार्ट, दमकल की दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

पंजाब कैबिनेट मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल CM मान, बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए किए ये बड़े ऐलान

फरीदाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग में AC ब्लास्ट, पति-पत्नी और बेटी की मौत, बेटे ने खिड़की से खुदकर बचाई जान