सूफी गायक हंस राज हंस के घर गुंजी किलकारियां, बेटा नवराज और बहु अजित कौर बने माता-पिता

दोआबा न्यूजलाइन

बहु अजित कौर ने दिया बेटी को जन्म

मनोरंजन: पंजाब के सूफी गायक हंस राज हंस और पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी के घर पर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल हंस राज हंस के बेटे नवराज हंस और उनकी पत्नी अजित मेहंदी के घर पर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस खुशखबरी को नवराज हंस ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई जन्मी बेटी और पत्नी के साथ क्यूट सी पिक्चर और पोस्ट शेयर कर लोगों के साथ सांझा किया है।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं पापा बन गया। मेरी प्यारी बेटी, परिवार में तुम्हारा स्वागत है। इसके साथ ही नवराज ने अपनी पत्नी का भी इस अनमोल तोहफे के लिए शुक्रिया अदा किया। पोस्ट में उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को गोद में लिए एक तस्वीर भी साझा की। इस पोस्ट के डालने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों द्वारा बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया है।

बताते चलें कि नवराज हंस दिग्गज गायक हंस राज हंस के बेटे हैं और एक मशहूर पंजाबी गायक, अभिनेता और क्रिकेटर भी रह चुके हैं। वे अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। नवराज ने कई पंजाबी फिल्मों और गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। वहीं नवराज हंस की शादी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी की बेटी से हुई है हैं। इस तरह नवराज हंस दलेर मेहंदी के दामाद हैं। दोनों परिवारों में बेटी के जन्म को लेकर खासा उत्साह है।

Related posts

पंजाब-जम्मू के बीच चलने वाली कई ट्रेनें की गई रद्द/ शार्ट टर्मिनेट और शार्ट-ओरिजिनेशन, देखें List…

फिरोजपुर मंडल में DRUCC की ऑनलाइन बैठक का सफल आयोजन

पकिस्तान का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी झेल रहा बाढ़ की मार, चारों तरफ भरा पानी