चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 2 वर्ल्ड चैंपियन बेटियों का ग्रैंड वेलकम, एयरपोर्ट से घर तक निकाला गया रोड शो

दोआबा न्यूज़लाइन

चंडीगढ़ : भारतीय विमन क्रिकेट टीम की 2 प्लेयर हरलीन देओल और अमनजोत कौर का वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद आज शुक्रवार की सुबह घर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। दोनों प्लेयर हरलीन और अमनजोत आज सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां उनका परिवार और फैंस द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान पंजाब की AAP सरकार के मंत्री हरपाल चीमा और लोकसभा सांसद गुरमीत हेयर भी दोनों खिलाडियों का स्वागत करने और उन्हें बधाई देने पहुंचे।

इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर खिलाडियों के फैंस की भारी भीड़ दिखाई दी। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अमनजोत और हरलीन को फूलों और पोस्टर से सजाई खुली जिप्सी में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मोहाली में उनके घर तक भव्य रोड शो निकला गया। इस दौरान लोग अपने देश की चैंपियन बेटियों की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर खड़े दिखाई दिए।

बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड कप जितने के बाद पंजाब CM भगवंत मान भी खिलाड़ियों के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर चुके हैं। वहीं बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी विमन टीम से मुलाकात की है।

Related posts

अरमान मालिक के परिवार को जान से मारने की मिली धमकी, Youtuber ने पुलिस प्रशासन से की जल्द कार्रवाई की अपील

पंजाब में 25 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

पंजाब सरकार का बड़ा Action, इस जिले के SSP को किया सस्पेंड