भगवान वाल्मीकि जयंती पर शहर में आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा, रुट प्लान जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में भगवान वाल्मीकि जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य पर आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की ट्रैफिक विंग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। एक दिन पहले ही पुलिस ने सारे शहर का रूट प्लान जारी कर दिया था। शोभा यात्रा को लेकर आज सुबह 10 बजे से शहर के कई रूट बंद कर दिए गए हैं। ये बंद रात करीब दस बजे तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार यह भव्य शोभायात्रा अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, होशियारपुर अड्डा चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक और बस्ती अड्डा चौक से होते हुए वापस अली मोहल्ला पहुंचेगी। शोभा यात्रा के चलते यह सारे रास्ते सुबह दस बजे से रात दस बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे।

इन जगह से डायवर्ट होगा ट्रैफिक

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी प्लान के मुताबिक शहर का सारा ट्रैफिक नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, परिंदा चौक, पीएनबी चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रताप बाग, शहीद भगत सिंह चौक, ​​​​​​​होशियारपुर अड्डा चौक, इकहरी पुली, होशियारपुर रोड, ​​​​​​​होशियारपुर अड्डा फाटक, टांडा चौक, टांडा फाटक, गोपाल नगर टी-पॉइंट, सब्जी मंडी चौक, मां लक्ष्मी मंदिर, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, शक्ति नगर और फुटबॉल चौक सहित दूसरे चौकों से डायवर्ट किया जायेगा।

Related posts

खेडां वतन पंजाब दियां-3: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कल मोहिंदर भगत करेंगे उद्घाटन

जालंधर देहात पुलिस की बड़ी सफलता, दो ऑपरेशन में 9 खूंखार अपराधी गिरफ्तार

चर्चित कुल्हड़-पिज्जा कपल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उपलब्ध करवाई कड़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला