दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया आज जालंधर पहुंचे। जहां डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल ने सर्वहितकारी एजुकेशन सोसाइटी के विद्या धाम में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की याद में साइंस लैब बस को हरी झंडी दिखाई।
इसके साथ ही उन्होंने गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कटारिया ने सर्वहितकारी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित एक अनूठी पहल “साइंस लैब बस” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृति को समर्पित है। इस बस का उद्देश्य ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहित करना और छात्रों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है।
वहीं राज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. कलाम के सपनों को साकार करने के लिए ऐसे प्रयास करना अत्यंत आवश्यक हैं, जो विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज की पीढ़ी को नवाचार, अनुसंधान और तकनीक की दिशा में बढ़ावा देना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।