पंजाब में 15 अक्टूबर को हुआ सरकारी छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हुए आदेश

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पंचायत चुनाव के चलते राज्य में 15 अक्टूबर को सरकार छुट्टी का ऐलान किया है। इस आदेश के अनुसार 15 अक्टूबर को प्रदेशभर में सभी सरकारी संस्थान, स्कूल और कॉलेज सहित अन्य सरकारी शाखाएं बंद रहेंगी ।
इस छुट्टी के संबंध में सरकारी आदेश भी जारी हुए हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं। अब सरकार ने पुलिस विभाग को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस बंद करने का ऐलान किया है। पुलिस विभाग ने जारी आदेशों के अनुसार आगामी 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी थी। राज्य में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए यह फैसला लिया गया था। वहीं अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ विशेष हालात में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। जिसे लेकर पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल