गोराया पुलिस ने गिरफ्तार किया 1 पीओ अपराधी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के एसएसपी अंकुर गुप्ता जी के निर्देशानुसार समाज के बुरे अनसरों/नशीले पदार्थों के तस्करों/पीओ के खिलाफ चलाए एक विशेष अभियान के तहत आईपीएस जसरूप कौर बाठ पुलिस कप्तान जालंधर देहात और स्वर्णजीत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक, सब-डिवीजन फिलौर की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार हेड ऑफिसर थाना गोराया की टीम ने 1 पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वर्णजीत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस कप्तान ने बताया कि दिनांक 04-07-2024 को सब-इंस्पेक्टर राकेश की पुलिस पार्टी ने जिला जालंधर ग्रामीण पुलिस पार्टी एएसआई हरभजन सिंह थाना गोराया ने केस नंबर 151 दिनांक 13-07-2019 ए/डी 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना गोराया आरोपी सतनाम सिंह उर्फ ​​बिट्टू पुत्र अजैब सिंह निवासी मोहल्ला करतार नगर, नजदीक पीडब्लूडी, रेस्ट हाउस, सिटी-1, मोगा, जिस पर बा-अदालत राणा कंवरदीप कौर की अदालत द्वारा 31-07-2023 को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश साहिब जालंधर की अदालत द्वारा धारा 299 जे:एफ के तहत पीओ करार दिया गया था। जिसे दिनांक 04-07-2024 को गिरफ्तार किया गया।

Related posts

जालंधर: मकसूदां पुलिस ने 20 नशीली गोलियों सहित पकड़ा 1 नशा तस्कर

जालंधर : भारी पुलिस फोर्स के साथ सिविल अस्पताल में DCP ऑपरेशनल का सर्च अभियान, वाहनों को किया जब्त

जालंधर : मॉडल हाउस में व्यक्ति ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला