महिलाओं के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ सोना-चांदी

दोआबा न्यूजलाइन

बिज़नेस: सर्राफा बाजार में लगातार सोने-चांदी की कीमतों में आ रहे उछाल के बाद कहीं जाकर आज शुक्रवार यानि 4 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है । जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। MCX पर सोने का भाव 0.45% गिरकर 89,654 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि चांदी 1.६२ % टूट कर 92,872 रुपए के आसपास पहुँच गई है।

हालांकि बृहस्पतिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद सोने की कीमत बढ़कर 94,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। इस बात की जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है। वहीं बीते बुधवार को भी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था। जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 93,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

लेकिन अगर बात करें चांदी की तो उसकी कीमत बीते बुधवार के 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपए टूटकर 1,00,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है।

Related posts

दुनिया को अलविदा कह गए बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम साँस

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किए लॉरेंस गैंग के 5 सदस्य, 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद