महिलाओं के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ सोना-चांदी

दोआबा न्यूजलाइन

बिज़नेस: सर्राफा बाजार में लगातार सोने-चांदी की कीमतों में आ रहे उछाल के बाद कहीं जाकर आज शुक्रवार यानि 4 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है । जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। MCX पर सोने का भाव 0.45% गिरकर 89,654 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि चांदी 1.६२ % टूट कर 92,872 रुपए के आसपास पहुँच गई है।

हालांकि बृहस्पतिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद सोने की कीमत बढ़कर 94,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। इस बात की जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है। वहीं बीते बुधवार को भी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था। जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 93,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

लेकिन अगर बात करें चांदी की तो उसकी कीमत बीते बुधवार के 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपए टूटकर 1,00,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है।

Related posts

40 की उम्र में दूसरी बार माँ बनने वाली है बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, बेटे वायु के माता-पिता हैं सोनम और आनंद

महीने के पहले 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें आपके शहर में कितने बढे दाम

Delhi-Mumbai हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दोनों परिसर खाली कर ली गई तलाशी