खुशखबरी ! महीने के पहले दिन घटे सिलेंडर के धाम

दोआबा न्यूज़लाईन (देश / बिज़नेस )

देश : तेल कंपनियों ने 19 किलो ग्राम कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए तक की कटौती कर दी है। नई कीमत सोमवार 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए की कमी की है , जबकि 5 कोलो ग्राम एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए 50 पैसे की कटौती की है।

अब देश में कमर्शियल सिलेंडर की ताजा कीमतें कटौती के बाद दिल्ली में 1764 रुपए 50 पैसे ,चेन्नई में 1930 रुपए ,कोलकत्ता में 1879 रुपए और मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की ताजा कीमतें 1717 रुपए 50 पैसे हो गई हैं।

Related posts

PM मोदी ने स्पेस स्टेशन में 18 दिन रहकर लौटे शुभांशु का किया स्वागत, पोस्ट किया खास संदेश

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर

जालंधर: Proxima और Okay Factory को लेकर हुआ विवाद, CP दफ्तर के बाहर कर्मियों ने किया प्रदर्शन