GNA युनिवर्सिटी ने की नार्थ जोन अंतर-विश्वविद्यालय फुटबाल टूर्नामेंट की मेजबानी

लक्ष्य ऊंचा और लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष रहे जारी: गुरदीप सिंह सीहरा

दोआबा न्यूजलाईन

फगवाड़ा: जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (महिला) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जो राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए उत्तरी क्षेत्र की शीर्ष 4 टीमों में शामिल होने का एक प्रतिष्ठित अवसर था। इस मेगा इवेंट में दिल्ली यूनिवर्सिटी, जम्मू यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, एस.एस.जे. यूनिवर्सिटी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी सहित करीब 24 विश्वविद्यालयों की 450 से अधिक महिला फुटबॉल खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई

इस टूर्नामेंट के पहले दिन 10 से अधिक टीमें नॉकआउट राउंड में एक-दूसरे से भिड़ीं। दूसरे दिन भी टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबले हुए। वहीं क्वार्टर फाइनल में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर ने प्रथम स्थान और स्वर्ण पदक, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी की टीम ने दूसरा स्थान और रजत पदक व गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार की टीम ने तीसरा स्थान और कांस्य पदक जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा की टीम ने चौथा स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शारीरिक शिक्षा एवं खेल संकाय के प्रमुख डा. परमप्रीत के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से चलाने में सुरेश, मिस नवदीप और विजय ने अथक प्रयास किया।

वहीं टूर्नामेंट के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में डॉ. जसलीन सीहरा, चांसलर और पूर्व राष्ट्रमंडल एथलीट और भारोत्तोलन में विश्व चैंपियन मीना.के. पवार इंचार्ज ट्रैफिक एजुकेशन सेल जालंधर विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और विजेता टीमों को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने जी.एन.ए. को टूर्नामेंट की मेजबानी के दौरान खिलाडिय़ों के लिये उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान पर विश्वविद्यालय की विशेष रूप से सराहना की।

यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा ने सभी खिलाडिय़ों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की सराहना की और विजेता टीमों को अपने लक्ष्य हमेशा ऊंचे रखने और लक्ष्य हासिल होने तक कभी नहीं रुकने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. हेमन्त शर्मा उप कुलपति ने टूर्नामेंट के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सभी खिलाडिय़ों की सराहना की और उन्हें खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने मैचों के दौरान खिलाडिय़ों को निर्बाध चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए फिजियोथेरेपी विभाग के शिक्षकों और छात्रों का भी आभार व्यक्त किया। डॉ. मोनिका हंसपाल डीन एकेडमिक ने भी मैचों के दौरान चुस्ती-फुर्ती और समन्वय बनाए रखने के लिए टीम के खिलाडिय़ों की सराहना की।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पुलिस ने आदमपुर डकैती मामले में काबू किए 3 लोग, मोटरसाइकिल, हथियार और मोबाइल फोन बरामद