Jalandhar: जालंधर हाइट्स बिल्डिंग में युवती ने गले में फंदा लगाकर किया Suicide

CT इंस्टीट्यूट की छात्रा थी मृतक युवती

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब में जालंधर के जालंधर हाइट्स में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर हाइट्स बिल्डिंग के एक घर में 18 साल की युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक युवती की पहचान किरणदीप कौर पुत्री देशवीर सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लड़की यहां अपनी बुआ के घर पर रह रही थी।

घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। जांच के दौरान पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि किरणदीप कौर जालंधर में सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही थी। कुछ समय पहले किरणदीप के पिता और मां की मौत हो गई थी। जिसके चलते वह फिरोजपुर से जालंधर अपनी बुआ के पास रहने आ गई थी। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई फिरोजपुर से परिवार के आने पर ही शुरू की जाएगी।

Related posts

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार

Daily Horoscope : आज के दिन वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के हैं योग, पढ़ें राशिफल

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की