दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: जालंधर के बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल में स्टैंडिंग स्ट्रेट इनकारपोरेशन यूएसए के डॉक्टरों की रीढ़ की हड्डी में टेढ़ापन और कुबड़ापन के लिए 14वां निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर डॉक्टरों की एक टीम के सहयोग से शुरू किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के उपाध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. एस मनिंदर पाल सिंह रियाड़, स्टैंडिंग स्ट्रेट ऑर्गनाइजेशन के सीईओ तथा विश्व विख्यात स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. रवि बैंस व उनकी टीम का स्वागत किया तथा कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास बहुत सराहनीय हैं। जिसके माध्यम से कई जरूरतमंद और गरीब लोगों का इलाज पूरी तरह मुफ्त में किया जाता है।
उन्होंने कहा कि 2015 से चल रहे शिविर की श्रृंखला में यह 14वां शिविर है। ये शिविर वर्ष में दो बार आयोजित किये जाते हैं। इन शिविरों में 100 से अधिक मरीजों की रीढ़ की हड्डी की निःशुल्क सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस शिविर में कई मरीजों ने अपना नाम पंजीकृत कराया है। इनमें वे लोग शामिल होंगे जो असाधारण संकट में होंगे और जिनका सामान्य अस्पतालों में ऑपरेशन नहीं किया जा सकेगा। इस शिविर में उनका इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। यह शिविर 17 मार्च तक चलेगा।